मोतिहारी।जिला एवं उड़ीसा पुलिस ने नेपाल सीमावर्ती झरोखर थाना क्षेत्र के अठमोहान गांव से 30 लाख की चोरी की 114 पीस मोबाईल सहित तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। मोबाईल की चोरी उड़ीसा राज्य के बालगीर जिला मुख्यालय के टाउन थाना क्षेत्र से की गई थी। उडीसा पुलिस चोरो को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी में है।
एसपी डा. कुमार आशीष ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बरामद मोबाईल 15 जनवरी को बालगीर जिले के पॉपुलर मोबाईल शोरूम का शटर काटकर की गई थी। शटर तोड़ चोरो ने शो रूम में सुबह तीन बजे करीब 50 लाख रूपए मूल्य के 178 पीस ओप्पो और रीयलमी कंपनी के एंड्रायड फोन की चोरी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज की तहकीकात करती उड़ीसा पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण कुमारी जानी और सअनि बैकुंठ बेहरी के नेतृत्व में यहां पहुंची थी। यहां स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से झरोखर थाने क्षेत्र के मरोज अंसारी के घर में छापेमारी की गई, जहां मौजा में पैकर कर रखे गए 114 पीस मोबाईल सेट जब्त किए गए। सरगना मेराज अंसारी की निशानदेही पर उसके भाई कौसर अंसारी और कन्हैया कुमार नामक शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी टीम में मोतिहारी टाउन थाना के इंस्पेक्टर विजय कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, जीतना थानाध्यक्ष अनिल कुमार, झरोखर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार व कुमार चिरंजीवी शामिल थे।