गया। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए घर में बोरसी जलाकर सोए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना
मोटड़ा प्रखंड के मालती गांव की है। परिवार के सभी सदस्य ठंड से बचने के लिए कमरे में बोरसी जलाकर सोए थे। मृतकों की पहचान गांव निवासी विभा देवी 35 वर्ष, उसकी पुत्री सिमरन कुमारी 10 वर्ष व अंकिता कुमारी 4 वर्ष तथा पुत्र आर्यन कुमार 8 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। इसके साथ ही मामले की छानबीन हो रही है। घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार परिवार के सभी सदस्य कमरे में बोरसी जलाकर सोए हुए थे। इससे दम घुटने से परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई। गुरुवार की अहले सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों को शक हुआ। इस पर ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खोला तो मां और उसके तीन बच्चों के शव कमरे में पड़ा देखा। इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गई। मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।