रांची।
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि निवेश कुमार सहित अन्य गिरफ्तार लोगों का पार्टी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। इसमें बेवजह संगठन को घसीटा जा रहा है। इससे रांची में भय का माहौल बनाने का काम पुलिस और मीडिया कर रही है।
पीएलएफआई सुप्रीमो ने कहा कि बरामद वाहन और 77 लाख रुपए निवेश कुमार के हैं या फिर किसी कारोबारी के हो सकते हैं। निवेश कुमार ठगी का काम करता है और उसे बेवजह हीरो बनाया जा रहा है। बांग्लादेशी लड़की अंजली उर्फ फातिमा का भी उनसे कोई संबंध नहीं है।
मालूम हो कि पिछले दिनों रांची पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के सहयोगी निवेश कुमार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर 77 लाख रुपए, हथियार,गोली, वाहन सहित कई सामान बरामद की थी। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में उल्लेखित है कि गिरफ्तार निवेश कुमार, शुभम पोद्दार और ध्रुव सिंह पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं।
बीते 6 जनवरी को भी निवेश के तीन साथियों आर्या कुमार सिंह, अमीरचंद और उज्जवल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। इसमें अमीरचंद की निशानदेही पर पीएलएफआई के पर्चे ,फोर्टेबुल टेंटे सहित अन्य सामान बरामद किए गए थे।