सिमडेगा। राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने कोलेबिरा में उन्मादी भीड़ के हाथों हुई संजू प्रधान की हत्या व शव जलाने की घटना की सीआईडी जांच कराने की तैयारी में है। अनुसंधान की मॉनिटरिंग सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह करेंगे।
जानकारी अनुसार राज्यपाल ने इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा को तलब कर पूरे मामले की जानकारी लेकर घटना की निष्पक्ष जांच कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद मामले का सीआईडी जांच कराने का निर्णय लिया गया। राज्यपाल ने जघन्य हत्याकांड को निंदनीय बताया था।
आरोप है कि उन्मादी भीड़ जब संजू प्रधान के साथ मारपीट कर हत्या कर रही थी और शव को जला रही थी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण पहले संजू को घर से बुलाकर ले गए और बेसराजारा बाजार के समीप मैदान में लगी पंचायत में उसे मौत की सजा सुनाई गई। इसके बाद तालिबानी अंदाज में पत्थरों से प्रहार कर संजू को मौत के घाट उतार दिया गया और घटनास्थल पर लकड़ी के ढेर में आग लगाकर उसके शव को जला दिया। संजू पर वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर तस्करी करने का आरोप लगाया गया था और खूंटकटी के नियम के तहत उसे यह सजा दी गई थी।