रांची। डोरंडा पुलिस ने न्यू सोनी ज्वेलर्स से 62 लाख के जेवर चोरी मामले का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रितेश वर्मा उर्फ लालू उर्फ राम सिंह, अनूप ठाकुर, मोहम्मद साहिल अंसारी , मोहम्मद अफरोज अंसारी और मोहम्मद अरमान अंसारी शामिल है। इनके पास से 800 ग्राम सोने का आभूषण, 23 ग्राम के चांदी के आभूषण, मालवाहक वाहन, दो गैस सिलेंडर, एक गैस कटर का पाइप और एक बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 12 जनवरी को डोरंडा थाना के काली मंदिर रोड स्थित न्यू सोनी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान का शटर काटकर 62 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई थी। इसको लेकर प्रतिष्ठान संचालक अमित सोनी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 10 जनवरी को डीवीडी बाईपास के निकट एक पुलिसकर्मी दीपक कुमार सिंह से तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर बाइक छीन ली थी। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो दिन बाद इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर चोरी किए गए सोना चांदी के जेवरात बरामद करते हुए मालवाहक वाहन सहित लूट की बाइक व गैस कटर के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मौके पर सिटी एसपी सौरव और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे।