कोडरमा। पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में निर्माणाधीन पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर से हुए कुल 35 लाख के 5 से 6 क्विंटल क्वायल की चोरी के मामले का उद्भेदन कर इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी का माल एवं घटना में प्रयुक्त औजार सहित फर्जी नंबर लगे तो पिक अप वाहन को जब किया गया है।
जिले के एसपी कुमार गौरव ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार ,पारस प्रसाद सिन्हा, मोहम्मद सद्दाम अंसारी, सुमित कुमार और विकास कुमार के अलावा सिकंदर प्रसाद सभी रामगढ़ जिले के विभिन्न इलाकों के हैं। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी महेंद्र रविदास गिरफ्तारी के डर से पहले ही रामगढ़ कोर्ट में एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर चुका है। शेष की तलाश जारी है।
अपराधियों की निशानदेही पर 13 किलो वजन के तांबा का क्वायल, तांबा का रिंग आकार के 40 किलो का क्वायल, लोहे का सब्बल, लोहे का छेनी हथोड़ा और हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया है।
मालूम हो कि 30 दिसंबर 2021 की रात में 8 से 10 अपराधियों ने निर्माणाधीन पावर हाउस के ट्रांसफार्मर से क्वायल काट कर ले गए थे । चोरी के क्रम में वहां मौजूद मजदूरों को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर 35 लाख के समान लेकर अपराधी चंपत हो गए थे। चोरी के उद्भेदन को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल में रामगढ़ सहित हजारीबाग के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर कांड का उद्भेदन किया। छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा मायका अंचल के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह थाना प्रभारी अब्दुल्ला का एसआई अमित कुमार सहित तकनीकी शाखा की भारती गार्ड व रिजर्व गार्ड शामिल थे।