हजारीबाग। बरही -गया राष्ट्रीय राजमार्ग टू पर दनुआ घाटी में शनिवार की देर रात एक गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें भीषण आग लग गई। आग में तीन लोग जिंदा जल गए , जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में एक की पहचान टैंकर चालक बबलू यादव 35 वर्ष के रूप में की गई है, शेष दो की पहचान की जा रही है। इसको लेकर जीटी रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस ने दुर्घटना को लेकर एहतियात के तौर पर झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेक पोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया। वहीं राज्य सीमा से बाहर जाने वाले वाहनों को चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर जाने से रोका गया। बचाव कार्य को लेकर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि हादसे में टैंकर सहित टेलर , 14 चक्का डंपर, ट्रक समेत कुल 7 वाहन जल गए हैं। लगभग दो किलोमीटर के इलाके के पेड़ पौधे और बिजली तार व खंभों को भारी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी अनुसार शनिवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे चौपारण के तरफ से आ रही गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी के दुर्घटना जोन वाली ढलान में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई गई जिससे टैंकर में गैस का रिसाव होने लगा और भीषण आग लग गई। वाहन से एक घायल को किसी तरह बचाकर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेजा गया।