नई दिल्ली।
शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 47 उत्कृष्ट शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करते हुए वुर्चअल माध्यम से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षको में 18 महिलाएं है। इसमें झारखंड के भी दो शिक्षिको को पुरस्कार से नवाजा गया है। मौके पर राष्ट्रपति ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विजेताओं को बधाई देते हुए ऑनलाईन शिक्षा को प्रभावी बनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा लॉकडाउन के कारण डिजिटल पढ़ाई महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। इस प्रौधोगिकी पढ़ाई का लाभ दूर दराज के हर वर्ग के बच्चो तक पहुंचाने में शिक्षको को सहयोगी बनने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि केवल अच्छे भवन, उपकरण एवं अन्य सुविधाओं से आदर्श स्कूल नहीं बनता है बल्कि इसमें शिक्षको की निष्ठा और समर्पण ही निर्णायक सिद्ध होते है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षको को परिवर्तनकारी होने के साथ-साथ प्रतिमा की पहचान करने वाला भी होनो चाहिए। शिक्षको को संस्थागत और व्यक्तिगत विकास की दृष्टि से भी सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षको को बुद्धिमता, भावनात्मकता, आध्यात्मिकता और तकनीकी क्षेत्र में बढ़ना समय की मांग है। पुरस्कार पाने वालो में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के अलावा सीबीएसई, दिल्ली एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन बोर्ड, नवोदय विद्यालय समिति, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और काउंसिल फॉर व इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के शिक्षक भी शामिल है।
