रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य में गुंडे और माफिया सत्ता चला रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे तत्वों से गिरे हैं। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों को उठाया लेकिन सरकार भागती रही।
जितना भी मुद्दा था चाहे वह जेपीएससी का हो या नौजवानों का या अन्य मुद्दा। सरकार सभी मुद्दों से भागती रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंगलवार को मॉब लिंचिंग बिल पास कराया। यह बिल अफरा-तफरी में लाया गया है। हमारे विधायक ने इस पर संशोधन प्रस्ताव लाया। आईपीसी में लिखा है कि पांच से अधिक लोग होते है तो मॉब लिंचिंग माना जाता है।
जबकि कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि रांची के सुंदरीकरण को लेकर कई योजना पिछले 10 वर्षों से चल रही है। इसमें स्लॉटर हाउस , सीवरेज और अर्बन हाट सहित अन्य योजना शामिल है। यह योजना सात-आठ वर्षों से अधूरी है। इस पर करोड़ों खर्च भी हो गए हैं। सरकार को जांच बैठा कर इसकी तहकीकात करनी चाहिए।