दुमका।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रविवार को कहा कि हेमंत सरकार झूठ और लूट की सरकार है। भ्रष्टाचार का आलम है। इसके खिलाफ भाजपा बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। वे संथाल परगना के तीन दिवसीय दौरे को लेकर यहां पहुंचे हैं।
रघुवर दास ने कहा कि दो दिनों से यहां दौरा करने के क्रम में यह महसूस किया है कि जनता झूठे आश्वासन से ठगा महसूस कर रही है। जनता में आक्रोश व्याप्त है। राज्य में दलाल और बिचौलिया हावी है। हेमंत सरकार ने राज्य को बदतर हालत में पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में दिव्यांग पेंशन योजना, पीएम आवास योजना , पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, ओबीसी आरक्षण, पारा शिक्षक की सेवा नियमावली, अनुबंध कर्मियों के नियमितीकरण, किसानों के लोन माफी आदि के वायदे किए गए थे। पर सरकार इन मामलों में फैल रही है और घोषणा पत्र जुमला साबित हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अपराधी माफिया हावी है। इनके कार्यकाल में 600 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटना हो चुकी है। इसमें तीन सौ से ज्यादा संथाल की आदिवासी महिलाएं शामिल है। इस अवसर पर सारठ विधायक रणधीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद थे।