बाइक से बरामद गांजे की खेप कोडरमा जिले के मरकचो ले जाया जा रहा था
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 167 किलोग्राम गांजा की खेप को बरामद किया है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में एसपी अमित रेणु ने बताया कि बुधवार की रात बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्ठा बाजार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 5 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गांजा की खेप मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कोडरमा जिले के मरकच्चो बाजार ले जाया जा रहा था।
जानकारी अनुसार पुलिस बीती रात बिरनी थाना इलाके के भरकट्ठा बाजार में बाइक की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार रोहित साव व भुनेश्वर यादव पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोच । उसकी तलाशी लेने पर बैग से 5 किलो गांजा बरामद की गई। इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पहुंचे और बाइक सवार युवक से कड़ाई से पूछताछ की। इस पर दोनों युवकों ने बताया कि उसे गांजा मुफस्सिल थाना के लेदा के समीप करमाटांड़ गांव के एक व्यक्ति ने दिया है। उसने यह भी बताया कि उस व्यक्ति के पास गांजा की बड़ी खेप का स्टॉक है। इसके बाद पुलिस शाम को करमाटांड़ पहुंची और युवक की पहचान पर वहां खड़ी एक हाइवा ट्रक के डाला से 162 किलो गांजा बरामद कर लिया।
गांजा को डाले में बनाए गए दो बक्शानुमा चेंबर से बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में एक हाइवा सहित एक अपाची मोटरसाईकिल, दो मोबाइल व गांजा को जब्त कर लिया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नौशाद आलम,बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह मौजूद थें।