भागलपुर। भागलपुर- जमालपुर रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के किनारे गुरूवार को बम ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ और पुलिस टीम मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं रेलवे की सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहे है।
जानकारी अनुसार एक व्यक्ति गुरूवार की सुबह रेलखंड के नाथनगर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़ा चुन रहा था। इस दौरान वहां झाड़ी में बम ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ एवं पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी नाथनगर रेलवे स्टेशन पर पटरी के बीचोबीच बम ब्लास्ट हुई थी, जिसकी जांच की अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच फिर से हुई बम बिस्फोट से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। लिहाजा बम ब्लास्ट की घटना की गहनता से जल्द जांच करने की जरूरत महसूस की जा रही है।