हजारीबाग। एसीबी की टीम ने बुधवार को जिले के भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल को 70 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभियंता के द्वारा बिल फाइनल करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।गिरफ्तार कनीय अभियंता से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल ने एक ठेकेदार सफीउल्ला से फाइनल बिल पास करने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसको लेखक ठेकेदार ने एसीबी के पास शिकायत की थी। ठेकेदार ने बताया था कि भवन निर्माण विभाग में लाइफ एंड कंपनी, पगमल रोड का पंजीकृत संवेदक है। उसके कंपनी को प्रशासनिक बिल्डिंग का काम दिया गया था। इस कार्य की प्रशासनिक तकनीकी प्रकृति की राशि करीब 40.90 लाख रुपए है। इस कार्य को पूरा कर लिया गया है और विभागीय कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की ओर से पर्यवेक्षण भी किया गया है। कनीय अभियंता ने अंतिम बिल फाइनल करने के लिए रिश्वत की मांग की।
पीड़ित के द्वारा इसकी एसीबी को की गई थी। शिकायत के पश्चात एसीबी ने इसका सत्यापन किया और अपने यहां मामला दर्ज कर लिया। फिर एसीबी के प्लान के अनुसार बुधवार को ठेकेदार ने जैसे ही कनीय अभियंता को रिश्वत की राशि दी वैसे ही आसपास फैली टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम कनीय अभियंता से पूछताछ कर रही है।