रांची।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को जेपीएससी पीटी परीक्षा मेधा घोटाले में आयोग पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल किया कि बीसी-2 कोटे का कट ऑफ मार्क्स 252 है फिर इस श्रेणी में 230 अंक लाकर कोई अभ्यर्थी कैसे पास हो गया।
दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी घोटाला राज्य सरकार के इशारे पर हुआ है। जेपीएससी ने अपने नियमावली की धारा 30 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया है। इसमें परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता को लेकर सभी अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट को सार्वजनिक करने का उल्लेख किया है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आयोग के अध्यक्ष ही अपने अपनी नियामावली को अनावश्यक बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रिजल्ट को औपबंधिक बताना अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह प्रोविजनल रिजल्ट क्या होता है, इसे आयोग के अध्यक्ष ही स्पष्ट कर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीटी घोटाले की जांच अध्यक्ष द्वारा कराए जाने की बात हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि दूध की रखवाली बिल्ली नहीं कर सकती है। उन्होंने पीटी परीक्षा रद्द करते हुए इसकी जांच सिटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की है।