लॉस एंजेल्स

भारत के कुछ नागरिकों को आतंकवादी घोषित करने के पाकिस्तान और उसके आका चीन के मंसूबे पर पानी फिर गया है। सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य अमेरिका फ्रांस और इंग्लैंड एवं अस्थाई सदस्य जर्मनी और बेल्जियम ने सबूतों का अभाव बताते हुए प्रस्ताव को विफल कर दिया। पाकिस्तान के प्रस्ताव का चीन अंत तक पारित करने के प्रयास में लगा था। पाकिस्तान की ओर से भारत के दो नागरिकों अंगरा अप्पाजी और गोविंदा पटनायक को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव लाया गया था। पाकिस्तान इसके माध्यम से अफगानिस्तान में भारत की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों पर अडंगा लगाना चाहता था। अमेरिका ने इस प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि पीएस त्रिमूर्ति ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने विफल कर दिया ।