कोडरमा। कुख्यात अपराधी सुरेश साव को हथियारों की आपूर्ति करने आए दो आपूर्तिकर्ता काे जयनगर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आपूर्तिकर्ताओं के पास से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस , दो मैगजीन और तीन मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आपूर्तिकर्ता में बिहार नवादा जिले के मो. नवाबउद्दीन उम्र 35 वर्ष, व उपेंद्र मिस्त्री उम्र 38 वर्ष के नाम शामिल है।
जयनगर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परसाबाद बाजार की ओर से दो युवक कुख्यात अपराधी गडगी निवासी सुरेश साव को हथियार की आपूर्ति करने जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एसआई लालेंद्र सिंह, परसाबाद पिकेट प्रभारी दिलीप मंडल, लोकेश कुमार, रूपलाल रावत, गौरी शंकर अपने दलबल के साथ परसाबाद रेलवे फाटक के समीप पहुंचे। जहां दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जहां से पुलिस ने दोनो को धर दबोच लिया।
पकड़े गए आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुरेश साव के द्वारा हथियार व गोली की मांग किया गया था, जिसे वे पहुंचाने जा रहे थें। मामले में पुलिस ने दोनों आपूर्तिकर्ता के अलावे अपराधी सुरेश साव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज करते हुए सुरेश साव की गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पूर्व में भी 03 बार आर्म्स एक्ट, 02 बार डकैती, 01 बार चोरी व 01 बार मर्डर के मामले में जेल जा चुके हैं।