रांची। जेपीएससी की पीटी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर बुधवार को राजभवन ने आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को तलब किया। इसके बाद जेपीएससी अध्यक्ष ने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन से निकले जेपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा परिणाम पर जितने भी आपत्ति और सवाल खड़े हुए हैं उन सब का जवाब अभ्यर्थियों को आयोग के वेबसाइट पर मिल जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। गुरुवार को बेवसाइड देख लीजिएगा। तब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या परीक्षा में धांधली हुई है और पीटी परीक्षा रद्द होगी? इस पर अमिताभ चौधरी बचते रहे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हुई चर्चा को सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।
मालूम हो कि जेपीएससी ने संयुक्त रूप से चार सिविल सेवा परीक्षा एक साथ ली है। इसे सातवीं और दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का नाम दिया गया है। 19 सितंबर को पीटी परीक्षा ली गई है। जिसका परिणाम घोषित किया गया है। परिणाम जारी होते ही विवाद बढ़ गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि लोहरदगा और साहिबगंज जिला केंद्र से सर्वाधिक उम्मीदवार पास किए गए हैं। एक ही सेंटर से सीरियल नंबर में 50 से अधिक उम्मीदवारों का परिणाम निकला है। इसके विरोध में मंगलवार को जूटे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस पर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर परिणाम की जांच का अनुरोध किया था।