गिरिडीह। छह दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता युवक सोनू रविदास का शव शुक्रवार की सुबह उसी गांव के सेरूआ नदी में दफनाया हुआ मिला है। उसी जगह से युवक की बाइक भी बरामद हुई थी। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ गावां थाने का घेराव किया और थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें थाने से हटाने की मांग की। इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। थाने के गेट पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी सूरज कुमार की लापरवाही के कारण सोनू रविदास की हत्या हुई है।
मालूम हो कि गावां थाना क्षेत्र के बाजार से अपने गांव शेरूआ लौटने के क्रम में छह दिन पूर्व सोनू रविदास रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। पुलिस की गठित टीम पांच दिनों लगातार लापता युवक की खोज बीन में जुटी हुई थी, यहां तक कि लापता युवक की खोज बीन के लिए हजारीबाग से खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया था।
गुरुवार की देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो शव नदी में गड़े होने की बात बताई। पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। इधर तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। दो डीएसपी मुकेश महतो और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और दो इंस्पेक्टर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।