रामगढ़।
रामगढ़ के एसडीओ ने एफसीआई गोदाम में बुधवार की देर रात छापेमारी कर चावल की बोरी चोरी करते हुए भोजपुरी सिंगर राहुल सिंह की गाड़ी जब्त की है। इस दौरान सिंगर के भाई राजू सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। गाड़ी पर रखे गए चार बोरी चावल भी जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
जानकारी अनुसार इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने डीसी माधवी मिश्रा को दी थी। इस पर डीसी ने एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ सहित एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ,कुज्जू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार हथमारा स्थित गोदाम पर पहुंचे और गोदाम को सील कर जांच शुरू की थी।
एसडीओ मोहम्मद जावेद ने बताया कि वैगन आर कार से पिछले 20 दिनों से चावल की बोरियों की ढुलाई हो रही थी। बुधवार की रात कार को गोदाम में घुसते देखकर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने कार को गेट पर रोक कर अधिकारियों को सूचित कर दिया।
नियमानुसार शाम ढलने के बाद एफसीआई गोदाम पूरी तरह से बंद होना चाहिए। गोदाम का ताला दिन के उजाले में ही खोलने का निर्देश है। इसके बावजूद गोदाम मालिक बैकुंठ राय द्वारा रात के अंधेरे में गोरखधंधा किए जाने का आरोप है। चर्चा यह भी है कि ट्रकों से भी रात में अनाज की बोरियों की तस्करी हो रही है।