कैमूर।
जिले के मोहनिया और दुर्गावती थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग ने अंग्रेजी शराब लदे एक ट्रक और एक कार को जब्त किया है। वही दोनों जगहों से चार अवैध धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। ट्रक और कार से करीब 2529 लीटर शराब बरामद हुए हैं।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी अनुसार मोहनिया चेकपोस्ट से बुधवार की देर रात एक ट्रक भरी शराब की खेप जब्त किया गया। पूरे ट्रक में ऑनलाइन कंपनी अमेजन की पेटी में शराब भरकर ले जाया जा रहा था। टीम ने पहले ऑनलाइन सामान ढोने वाली कंपनी का वाहन समझा। पेटी के सील पर ऑनलाइन कंपनी का सिंबल लगा था। पर जांच में सील तोड़ने पर शराब की बोतलें देखने पर पुलिस हहतप्रभ रह गई। इसको लेकर जब्त ट्रक में कुल 263 अमेज़न की पेटियों में 2367 लीटर शराब मिले। टीम ने चालक को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल और 2900 रुपए जब्त किया है। ट्रक को यूपी के गाजियाबाद से बॉर्डर के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था।
दूसरी ओर दुर्गावती थाना क्षेत्र में हुंडई कार की जांच में डिक्की के अंदर बने तहखाना से 162 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि ट्रक से 2367 लीटर शराब बरामद हुआ है और चालक को गिरफ्तार किया गया है।