रांची।
सरायकेला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए एक करोड़ का इनामी माओवादी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हंसदा 61 वर्ष को मिर्गी का दौरा आने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। रिम्स के पेइंग वार्ड में शीला के एडमिट होते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा में झारखंड जगुआर के जवानों को लगाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शीला को मिर्गी का दौरा सरायकेला में आया था ,जिसके बाद वहां के डॉक्टर की देखरेख में उसे रिम्स लाया गया है। बताया जाता है कि शीला हांसदा पहले से ही शुगर और थायराइड की समस्या से ग्रसित हैं। शीला की रूटिंग जांच के बाद उसके ब्लड का सैंपल लिया गया है ,जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि गत 12 नवंबर को इनामी माओवादी नक्सली प्रशांत बोस अपनी पत्नी शीला मरांडी के साथ इलाज के लिए सरायकेला पहुॅचा था। जिसकी सूचना इंटेलीजेंस ब्यूरो तक पहुंची थी। उसके बाद सरायकेला पुलिस ने पत्नी के साथ उसे धर दबोचा था।