कोडरमा।
भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता महावीर एक्का (50) की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। अभियंता की मौत की वजह सही समय पर इलाज नहीं उपलब्ध होना बताया गया है। जानकारी अनुसार सोमवार को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कोरोना जांच शिविर में वे पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी मेडिकल टीम द्वारा उन्हें कोविड-19 ताल भेजने के बजाय घर में ही आइसोलेशन कर दिया था। मंगलवार को उनकी तबीयत एकाएक ज्यादा बिगड़ने पर वे खुद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देते हुए अस्पताल ले जाने का आग्रह किया था। मगर मेडिकल टीम समय पर उन्हें लेने नहीं पहुंची । इसके बाद उन्होंने बरही स्थित अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी देकर बुलाया। उनके परिवार वाले तिलैया पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए वाहन के माध्यम से हजारीबाग ले जा रहे थे। तभी रास्ते में बरही के समीप उनकी मौत हो गई। मौत के बाद उनके शव को बरही स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां बुधवार को शव को कोविड नियमो का पालन करते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया गया । इसके साथ ही जिले में कोरोना से हुई मौत का आकड़ा 9 हो गया है।