कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने मोबाइल टाॅवरो से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेन करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक बोलेरो, एक ऑटो सहित 18 पीस बैट्री, 22 पीस टावर बैट्री का खाली कैबिनेट तथा 13 पीस खाली बैट्री का कैबिनेट व इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों में जयनगर थाना क्षेत्र के भुवालडीह निवासी देवाशीष यादव, मरकच्चो थाना क्षेत्र के जाम्मु निवासी कामेश्वर साव, चलकुशा थाना क्षेत्र के सुदन निवासी विपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, डोमचांच थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा निवासी महेश मोदी, गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के गादी निवासी मुन्ना कसेरा तथा करगाली निवासी मो. मिनाहाज शाह शामिल है। इसमें 4 गिरोह के सदस्य है जबकि तीन बैटरी को खरीदने वाले है।
डीएसपी संजीव कुमार सिंह व एसडीपीओ अशोक कुमार ने सोमवार को जयनगर थाना में एक प्रेस वार्ता में बताया कि गत 30 अक्टुबर को मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित बीएसएनल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा 18 पीस बैट्री की चोरी की गई थी । मामले में संदीप दास ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। घटना को लेकर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक छापामारी टीम गठित किया गया था। टेक्नीकल सेल की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना जयनगर थाना क्षेत्र के भुवालडीह निवासी देवाशीष यादव है। गिरोह के द्वारा चोरी के बेट्री बेचने के लिए बोलेरो एवं टेंपो रखे थे। उन्होने बताया कि क्षेत्र से चोरी किए गए बैट्री को डोमचांच निवासी महेश मोदी के पास बेचा करते थे। पकड़े गए चोर ने मरकच्चो के अलावा जयनगर, चंदवारा, डाेमचांच, बिरनी व नवलशाही इलाके में माेबाइल टॉवर व पंचायत भवन से चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि महेश मोदी द्वारा चोरी के सभी बैट्र को तोड़कर बाहर बेचा जाता था। छापामारी दल में जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, मरकच्चो थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।