गुमला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद ( जेजेएमपी) के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मार कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना स्थल जिले के धाधरा थाना क्षेत्र के लावादाग पहुंचकर पुलिस ने रविवार को उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी अनुसार रविवार की सुबह लाेगो ने लावादाग स्थित मैदान में एक युवक का शव देखा था, जिसके सर पर गोली लगी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और शव की शिनाख्त की गई। उसकी पहचान उग्रवादी संगठन के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव के रूप में की गई। आशंका है कि आपसी विवाद में शुकर उरांव की हत्या गोलीमार कर दी गई है।
एसपी डा. एहतेशाम बकारिब ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। मालूम हो कि 19 जुलाई को माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर जेजेएमपी का चार सदस्यो को मारने का एलान किया था। भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन कमेटी के पोस्टर में जेजेएमपी के शुकर, पप्पू, रवींद्र और मातु को गुडो का सरदार बताया गया था। पोस्टर में लिखा था कि इन चारो को सजा देने की जरूरत है। सनद हो कि हाल के दिनो में पुलिस मुठभेड़ में कई माओवादी मारे गए थे, जिसका जिम्मेवार चारो काे माना गया है।