रामगढ़। रजरप्पा थाना क्षेत्र के कतारी टोला में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुए पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प व पथराव मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि झड़प को लेकर पुलिस कार्रवाई के दौरान बुधवार की रात एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। तनाव के खतरे को लेकर प्रशासन ने गुरुवार को रजरप्पा सहित गोला और बरलंगा थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर हेड क्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं। डीसी माधवी मिश्रा ने घटनास्थल पर चितरपुर अंचल अधिकारी को तैनात किया है। एसडीओ जावेद हुसैन भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
मालूम हो कि रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुए झड़प को लेकर पुलिस दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की रात पुलिस की कार्रवाई में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिसको लेकर तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए घरों के दरवाजे तोड़ रही थी। बुजुर्ग महिला का भी दरवाजा खुलवाया गया था। मृतका की पोती प्रभा कुमारी ने बताया कि दरवाजा खोलने पर पुलिस उसे व दादा दादी को मारने लगे। इस बीच दादी जमीन पर गिर गई ,जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस चली गई। बताया गया है कि बुजुर्ग महिला का शव घर में ही पड़ा है।