रामगढ़। पुलिस ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे का संबल और रॉड भी बरामद किया गया है।
एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिन अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया उन्हें कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की वजह से जेल की हवा खानी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय,राजा,राम अचल और राहुल चारों शातिर अपराधी रहे हैं। सभी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल थे। इसको लेकर कांग्रेसी नेता ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
एसपी ने बताया कि जेल जाने के बाद अपराधियों ने जेल में ही कांग्रेसी नेता को हटाने का प्लान बना लिया था। जेल से निकलने पर अपराधियों ने कांग्रेसी नेता की रेकी की थी। फिर नशे में धुत होकर विजयदशमी के रात उनके घर घुसकर कर कांग्रेसी नेता की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। कांग्रेसी नेता की पत्नी को भी घायल कर दिया है। मामले के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो और ओपी प्रभारी अजीत भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।