कोडरमा। आरपीएफ ने गुरुवार को पुरूषोतम एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए करीब 36.645 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा का बाजार मुल्य करीब 3.60 लाख बताया गया है। पकड़े गए तस्कराें की शिनाख्त सैम्यूल पलटा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पिता- कलिंगदास पलटा सिंह एवं (2) अजीत पलटा सिंह उम्र करीब 25 वर्ष पिता- कलिंगदास पलटा सिंह उपरोक्त दोनो का सा0- अनुपुर, पोस्ट- अनुगुर, पुलिस थाना- आर0 उदयगिरी, जिला- गजपति (उड़ीसा) के रुप में की गई है।
पोस्ट प्रभारी जवाहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी व जवानो के द्वारा कोडरमा स्टेशन पर गाड़ी सं0 02801 (अप) पुरूषोतम एक्सप्रेस के आगमन पर गाड़ी की जांच के दौरान ट्रेन के कोच एस-10 के बर्थ 73 व 75 पर यात्रा कर रहे उक्त दोनों यात्रियों के पास से छह बंडल में रखे गांजा बरामद किया गया है। उन्होने बताया की यात्रियों के पास से उड़ीसा के खुदरा स्टेशन से बिहार के डेहरी-आनसोन तक का आरक्षित टिकट बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत राजकीय रेल थाना कोडरमा में मामला दर्ज किया गया है।