लातेहार।
लातेहार थाना क्षेत्र स्थित सलैया जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में उग्रवादियों की गोली लगने से झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए। जबकि सुरक्षा बलों ने भी एक नक्सली मारा गिराया। मारे गए उग्रवादी की पहचान नही हो सकी है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मौके से एके-47 राइफल सहित कई हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग निकले। सुरक्षाबलों के द्वारा अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है
जानकारी अनुसार पुलिस के वरीय अधिकारियों की सूचना मिली थी कि सलैया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी का नक्सली दस्ता जुटा है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें डिप्टी कमांडेंट गोली लगने से घायल हो गए। सहायक कमांडेंट राजेश कुमार के दाहिने सीने एवं जांघ में गोली लगी थी। घटना के बाद घायल डिप्टी कमांडेंट को एअरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे मूलत बिहार के मुंगेर जिला के रहने वाले थे। उनकी नियुक्ति बीएसएफ में हुई थी और वर्तमान में वे एसटीएफ में तैनात थें।
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर डिप्टी कमांडेंट के शहीद होने पर दुख जताया है। सीएम ने लिखा कि ‘लातेहार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान घायल हुए झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को हमने खो दिया, परमात्मा वीर शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।