देवघर।अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर उनसे 7.76 लाख रुपए लूट लिए। घटना सारठ-पालाजोरी मुख्य पथ की है। दिनदहाड़े हुई लूट कांड से पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
जानकारी अनुसार पालाजोरी के बसहा के पास अवस्थित भारत पेट्रोलियम पंप के दो कर्मचारी 7.76 लाख रुपए जमा कराने एसबीआई सारठ शाखा जा रहे थे। इस दौरान पहले एक बाइक सवार पावर हाउस के समीप दोनों पंप कर्मियों को रोका। वे कुछ समझ पाते इसके पहले बाइक सवार ने पंप कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। फिर वहां दो अन्य बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और कर्मियों से रुपया लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रास्ते की नाकेबंदी कर जांच शुरु की, लेकिन सफलता नही मिली।
