हजारीबाग। एसीबी की टीम ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम (डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर) दिवाकर अंबष्ट को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। । जानकारी अनुसार बरही स्थित गौरियाकर्मा में जागेश्वर प्रसाद जेपी क्लिनिक चलाता है। उसके लाइसेंस रिन्यूअल के लिए डीडीएम के द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। चार हजार रुपये में मामला तय हुआ था। इस बीच क्लिनिक संचालक की ओर से इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की गई थी। एसीबी की ओर से मामले का सत्यापान के पश्चात दावा दल का गठन किया गया था।
शुक्रवार को पीड़ित के द्वारा सदर अस्पताल स्थित उसके कार्यालय में रिश्वत की रकम दी। जिसके बाद वहां पहले से मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने कार्यालय में छापेमारी कर डीडीएम को रिश्वत के रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी गिरफ्तार डीडीएम को अपने साथ लेती गई। पीड़ित ने बताया कि रिनुअल के उसने आवेदन दिया था। जहां फाईल में कमी बताकर पिछले चार साल से मामला को लटकाए हुआ था। और 4 माह से फाईल में कमी बताकर उसे काफी दौड़ाया जा रहा था।