सिमडेगा। पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर उड़ीसा सीमा पर एक बाइक लुटेरा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल सेट भी बरामद कर लिया गया है। घटना मंगलवार की देर शाम की है।एसपी शम्स तबरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम टी-टांगर थाना अंतर्गत धुमरो मोड़ के निकट एनएच 143 पर लुटेरों ने सिमडेगा निवासी जॉनसन बारला हीरो स्प्लेंडर व उसका मोबाइल लूट लिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने टी.टांगर और बांसजोर थाना की पुलिस को उड़ीसा की ओर प्रस्थान किया। चारों ओर नाकेबंदी कर लुटेरों को उड़ीसा सीमा पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमर शुक्ला 30 वर्ष उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के निवासी है। पुलिस अब कुंडली खंगाल रही है। लुटेरों की गिरफ्तारी में सुंदरगढ़ के एसपी व बीरमित्रमपुर की पुलिस टीम ने सहयोग किया। लुटेरे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए टी. टांगर थाने के प्रभारी व पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोलेबिरा थाने की पुलिस ने 50 वर्षीय महिला के हत्या के आरोपी मंगरू तूरी को पतराटोली जंगल से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त खुन लगा बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। वहीं सिमडेगा सदर पुलिस ने मंगलवार की संध्या एक शातिर चोर मो. शाबिर अली को चोरी की हीरोहोंडा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।