लातेहार।
करमा पूजा के बाद शनिवार को करम डाली का विसर्जन करने गई सात बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा पंचायत के मननडीह गांव की है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मृतक बच्चियों में रेखा कुमारी (18) ,रीना कुमारी (16) और लक्ष्मी कुमारी (12) सगी बहन है। वहीं अन्य मृतकों में सुषमा कुमारी (12 ),पिंकी कुमारी (18), सुनीता कुमारी (20) और बसंती कुमारी (12) के नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करमा पूजा करने के बाद शनिवार को गांव की महिलाओं के साथ सभी लड़कियां डाल को विसर्जन करने गई थी। जहां नहाने के दौरान सभी बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। लड़कियों को डूबता देख महिलाओं ने हल्ला मचाया। उसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और तालाब में कूद कर सभी लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने सभी सात बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर बालूमाथ अंचल अधिकारी आफताब आलम और बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 7 बच्चियों की डूबने से हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।