कोडरमा। कोडरमा-बरकाकाना पैंसेंजर ट्रेन और कोडरमा महेशमुंडा पैंसेंजर ट्रेन का परिचालन 19 सितंबर से दोनों फेरा में शुरु किया जाएगा। यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने दी है। उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 03607 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोडरमा से 16.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे बरककाना पहुंचेगी । जबकि गाड़ी संख्या 03608 बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरकाकाना से 17.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे कोडरमा पहुंचेगी ।
वहीं गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोडरमा से 05.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.05 बजे महेशमुंडा पहुंचेगी । जबकि गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन महेशमुंडा से 09.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.45 बजे कोडरमा पहुंचेगी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों ट्रेनाें का परिचालन रद्द कर दिया गया था। हाल ही में दोनों ट्रेनों का परिचालन एक फेरा में किया जा रहा था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। सांसद सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरु किए जाने की मांग की गई थी। दोनों ट्रेन क्षेत्र की लाइफलाईन बन चुकी है।