भोजपुर (आरा)। हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात जिले के हसन बाजार ओपी के जमुनीपुर गांव में एक बुजुर्ग पुजारी रामचंद्र सिंह 65 वर्ष की सोने की अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे इलाके में सनसनी है। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। वही पारिवारिक सदस्यों में शोक की लहर है।
जानकारी अनुसार आधी रात को पुजारी गांव के मड़ाई स्थित मचान पर सो रहे थे। इस दौरान धावा बोलकर अपराधियों ने बुजुर्ग पुजारी को गोली मार दी। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गए और आनन-फानन में बुरी तरह से घायल पुजारी को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओपी प्रभारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या की घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिली है, पर जल्द ही हम हत्यारों तक पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय हो कि मृतक पुजारी मूल रूप से रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के मूंजी गांव के रहने वाले थे। विगत कई वर्षों से जमुनीपुर में अपने ससुराल में रहकर झाड़-फूंक का काम करते थे। इससे लोगों में उनकी अच्छी पकड़ थी।
