.कॉलेज के अन्य कैडेटों ने भी किया शानदार प्रदर्शन जिले में खुशी
कोडरमा। जेजे कॉलेज के एनसीसी कैडेट अक्षय प्रताप ने अपने बुलंद हौसले से राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। बिहार के बरौनी में आयोजित निशानेबाजी में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए अक्षय का चयन मऊ इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इससे जिले में हर्ष है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित अक्षय जेजे कॉलेज के एनसीसी 45 बटालियन का कैडेट है। इसी कॉलेज के अन्य कैडेटों ने भी बरौनी ने निशानेबाजी प्रतियोगिता ने शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रतियोगिता में कैडेट लखन कुमार रजक दूसरे तथा कुंदन कुमार रजक ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। लड़की वर्ग में जिले की प्रीति कुमारी को चौथा स्थान मिला है। सभी जगन्नाथ जैन कॉलेज के विद्यार्थी हैं। कैडेटों के शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन से समस्त जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या प्रेम सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने सभी को बधाई देते हुए अक्षय प्रताप के आगामी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की कामना की है।