चतरा।टंडवा पुलिस ने आम्रपाली परियोजना में कोयला ढुलाई में लगी आरकेटीसी कंपनी के साईड कार्यालय में हुए गोलीकांड में शामिल अमन साहू गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इसमें हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के शंकर कुमार महतो, संतोष रजक उर्फ बबलू रजक तथा कामेश्वर कुमार महतो शामिल है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 29 अगस्त को रंगदारी और भयादोह के लिए कंपनी के साईड कार्यालय पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें वहां कार्यरत अमित कुमार ठाकुर, नीरज कुमार सरौगी तथा सोलकर राज गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश रंजन ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शंकर महतो खुद गोली कांड में शामिल था, जबकि शेष दोनों अपराधियों को सूचना देने का काम कर रहा था। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में शामिल शेष अपराधियों की तलाश जारी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सहित एसआई अशोक कुमार ,अजीत लकड़ा, अमर कुमार महतो, विनोद कुमार, विनोद तिवारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
