रामगढ़।एनएच 33 रांची-पटना मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक फोरलने जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, अंचल अधिकारी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि परिजन और गांव के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। लोगों को समझाया गया और सड़क निर्माण कंपनी से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात मुर्राम कला निवासी शिवा करमाली (22) और सूरज करमाली और (21) अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच पटेल चौक में ओवरब्रिज निर्माण कर रही कम्पनी का हाइवा (जेएच 01डीसी 8115) ने बाइक (जेएच 02जी 9578) को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद बाइक हाईवा में ही फंस गई और वह कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इस वजह से घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।