रांची। भाजपा विधायकों ने मंगलवार को भी विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने का विरोध जताते हुए धरना पर बैठे और विधानसभा गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग भी की। इस मौके पर देवघर से आए पंडा ने सभी विधायकों को चंदन लगाया और उनके बीच हनुमान चालीसा की प्रति भी वितरित की। विधायक रणधीर सिंह और राज सिन्हा ने धरना स्थल पर तांडव नृत्य किया। वहीं विधायक नारायण दास में बेलपत्र का माला पहन कर विरोध जताया। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जब तक सरकार और विधानसभा अध्यक्ष इस फैसले को रद्द नहीं करते या अन्य धर्मों के लोगों के लिए आराधना गृह की व्यवस्था नहीं करते हैं, तब तक विरोध जारी रहेगा। जबकि विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए किया जा रहा है।
विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई ,वैसे ही भाजपा विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से हनुमान चालीसा के पाठ के लिए जगह आवंटित करने की मांग की। इस पर ए स्पीकर ने इस मामले को बहुमत से पारित कराने की सलाह दे दी। इस पर शेर शराबा के बीच कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सभी ढोंगी हिंदू हैं। इस पर सीपी सिंह ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। इतने में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। इस पर सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इस दौरान सदन से लेकर पूरे परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया।
इधर विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित करने की चुनौती झारखंड हाई कोर्ट में दी गई है। याचिकाकर्ता भैरव सिंह ने याचिका में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को किसी धर्म विशेष के लिए कमरा आवंटित करने का अधिकार नहीं है। यह समानता के अधिकार के विरुद्ध है।