कोडरमा। किशोर भांजा और दो बच्चों की मां मामी का प्रेम प्रसंग दुखद अंत के साथ खत्म हो गया। प्रेम प्रसंग में घर से फरार हुए प्रेमी युगल ने धनबाद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली और दोनों का शव धनबाद से लाकर मंगलवार को दाह संस्कार कर दिया गया। घटना नवलसाही थाना क्षेत्र की है। वहीं मृतक किशोर सोनू साव 18 वर्ष के घर वालों ने जमकर बवाल काटते हुए मृतक महिला बबीता देवी 21 वर्ष के परिजनों पर साजिश रच कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक युवक के परिजनों ने विरोध में कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया,जिसे प्रशासन ने थोड़ी देर बाद जाम स्थल से खदेड़ दिया था। बाद में भाकपा माले के समर्थन से पुनः सड़क जाम किया गया, जो पांच घंटे तक चला। इससे दोनों दिशा में काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। इसके बाद प्रशासन के सहयोग से जाम हटाया गया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के वनपोक निवासी रामचंद्र साव का पुत्र सोनू साव चार सितंबर को अपने मामा के निवास स्थल नवलसाही गया। पांच सितंबर को सूचना मिली की किशोर सोनू साव अपनी मामी बबीता देवी को लेकर भागा और वह अभी झुमरीतिलैया शहर के गुमो गांव में है। गुमो पहुंचने पर परिजनों को पता चला कि दोनों धनबाद में है और वह वहां अस्पताल में भर्ती हैं। किशोर के पिता रामचंद्र साव ने बताया कि इसके बाद उसके पुत्र के शव का फोटो उसके मोबाइल में भेजी गई। उसने आरोप लगाया है कि उसके साले व महिला के पति रमेश साव और उसके भाई पंकज साव तथा दिनेश साव एवं मृतका के तीनों मामा ने पीट-पीटकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। मालूम हो कि 5 सितंबर की देर शाम को प्रेमी युगल को बेहोशी हालत में धनबाद जिले के हरिहरगंज थाने की पुलिस ने पाया था। इसके बाद दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई थी।
