रांची। झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए एक कमरा आवंटित करने का मामला गरमाता जा रहा है। मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर ढोलक और घंटी को बजाते हुए प्रदर्शन किया। विधायकों के बोल बम, राधे राधे, हरे रामा हरे कृष्णा आदि नारों से विधानसभा परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक भानु प्रताप साही ने पार्टी के अन्य विधायकों के बीच हरे राम हरे कृष्ण छाप वाली पीले कपड़े बांटे। विधायक डॉ नीरा यादव ने भाजपा विधायकों के माथे पर तिलक लगाया और नारायण दास ने हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर नाच कर प्रदर्शन किया।
भाजपा के अन्य विधायक बिरंचि नारायण, शशि मेहता, समरी लाल ,अमर बावरी, मनीष मेहता, जयप्रकाश पटेल आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। पार्टी के विधायकों के समर्थन में अनंत ओझा, रणधीर सिंह सहित कई विधायक मौजूद थे। इस दौरान हेमंत सरकार से नियोजन नीति में हिंदी संस्कृत, मगही, अंगिका को शामिल करने की मांग की है। तीसरी और चतुर्थवर्गीय नियुक्ति जिला स्तर पर कराने की भी मांग की है। विधायकों ने यह भी कहा कि जब नमाज के लिए कमरा मिल सकता है तब हम ईश्वर की आराधना कर रहे हैं । इस पर सत्ता पक्ष के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह कोई नई परंपरा नहीं है। हेमंत सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है।
ये भी पढ़े:
वन विभाग की छापेमारी में लकड़ी व माइका लदा दो ट्रैक्टर जब्त