रांची। एचडीएफसी बैंक से फर्जी चेक के जरिए चार करोड़ 82 लाख निकालने पहुंचे दो साथियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिरों में तुपुदाना निवासी अल्बर्ट एक्का और धुर्वा निवासी मुकुंद आइंड शामिल है। घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा टोली स्थित बैंक की है।
जानकारी अनुसार दोनों शातिर बैंक पहुंचे और फर्जी चेक के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की। इस पर बैंक कर्मियों को शक हुआ तब खाताधारक को फोन कर जानकारी ली गई। खाताधारक ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई चेक नहीं दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस गिरोह में अन्य लोग शामिल हैं और फर्जी चेक का तार पटना से जुड़ा है। इसको लेकर पुलिस टीम जल्द पटना जाने की तैयारी में है। सीटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जांच पूरी होने पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपितों ने यह भी बताया कि वे लोग एनजीओ का काम करते हैं। झारखंड में ड्रेस बनाकर मार्केट में बेचते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें चेक दिया और वहां से चला गया।