कोडरमा।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में ट्रेवलिंग अथारिटी की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी चल रहे न्यू क्लासिक कैटेरर्स के प्रबंधक सहित कुल 19 कर्मियों पर रेलवे ने रु 84645.00 रुपए का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद अखिलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। जानकारी अनुसार
वाणिज्य विभाग धनबाद रेल मंडल द्वारा गुरुवार को 02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस स्पेशल के पेन्ट्रीकार की कोडरमा स्टेशन पर जांच किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि पैंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का ट्रेवलिंग अथारिटी का वैलिडिटी समाप्त हो चुका है। जिसे लेकर कार्यरत न्यू क्लासिक कैटेरर्स के कुल 19 कर्मी जिसमें उसका प्रबंधक भी है पर रु 84645.00 (चौरासी हजार छ सौ पैंतालीस ) का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी पैंट्री कार कर्मियों को ट्रैवलिंग अथॉरिटी के बिना ट्रेन में नहीं चलने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज नयन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।