रांची।
पुलिस ने गुरुवार को राहे ओपी अंतर्गत जंगली क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार युवक जंगल क्षेत्र में रहकर पुलिस के गतिविधियों की सूचना माओवादियों को देते थें और संगठन के लिए लेवी भी वसुलते थें। गिरफ्तार युवकों में सोनाहातू थाना क्षेत्र निवासी सुखलाल मुंडा और दशम फॉल थाना क्षेत्र के एतवा मुंडा उर्फ बुधु मुंडा शामिल है। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतुस, नक्सली पर्चा, हंटर शू और कुछ थर्मोकोल के थाली और प्लेट बरामद किए है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा को सूचना मिली थी कि राहे ओपी अंतर्गत सेरेगडीह जंगली क्षेत्र में कुछ व्यक्ति क्रेमोफ्लाई ड्रेस में हथियार के साथ घुम रहे है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगली क्षेत्र में गए तब वहां पुलिस टीम को देखकर 6-7 वयक्ति भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य जंगल में भाग गए। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर सुखलाल मुंडा के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जबकि एतवा मुंडा के कमर से एक देशी कट्टा व पैंट के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। छापेमारी टीम में बुंडु के एसडीपीओ अजय कुमार सहित पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, एएसआई सुर्यकांत कुमार, विष्णुकांत , सोनल आशीष कुजूर, राजकपूर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।