गढ़वा।
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटूका गांव स्थित पकवा पहाड़ के पास शिकार खेलने गए 9 में से 3 युवकों की गुफा में दम घुटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह की है। इसमें एक युवक का शव बाहर निकाला गया ,जबकि गुफा में 20 फीट अंदर फंसे दो युवकों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। गुफा से निकाले गए शव की पहचान डंडई थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र कोरवा के रूप में की गई है। जबकि इसी थाना क्षेत्र के दो युवक श्याम बिहारी कोरवा और उमेश कोरवा है।
जानकारी अनुसार डंडई थाना क्षेत्र के चकरी टोला के कोरवा जाति के 9 युवक पहाड़ पर शिकार की तलाश में गए थे। इस दौरान वे एक साहिल को पकड़ने के लिए 20 फीट नीचे पथरीली गुफा में उतर गए। तीसरा युवक जैसे ही गुफा के मोड़ पर पहुंचा तो उसका दम घुटने लगा और बेहोश होकर गिर पड़ा। फिर उसके पीछे खड़े अन्य साथियों ने उसे खींचकर गुफा से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई। जबकी गुफा में घुसे 2 साथी अंदर ही रह गए।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता दल बल के साथ वहां पहुंचे और बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया। गुफा की खुदाई के लिए दो जेसीबी मशीन मंगाई गई है। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
