WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पटना।ग्रेटर पटना का ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया गया है और इसकी प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इस योजना को गति देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बकायदा मंगलवार को इलाके का दौरा भी किया। दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को तीन वर्ष में पूरी करने का मन बनाया है। मालूम हो कि ग्रेटर पटना राजधानी के सात प्रखंडो के 2600 एकड़ भूमि पर बनने की योजना है, जिसमें मनरे, बिहटा, नौबतपुर, विक्रम, दानापुर, फुलवारी शरीफ और संपतचक भी 2600 एकड़ जमीन शामिल की गई है। इसके अंतर्गत दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र शुरू होने की संभावना है। रिंग रोड बनाने का कार्य चल रहा है। इस योजना से 500 गांवो के करीब 17 लाख की आबादी लाभान्वित होंगे।

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now