बेगूसराय।

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बिहार के उच्च विद्यालयों में एनसीसी की तर्ज पर नए सिरे से (एसपीसी) छात्र पुलिस कैडेट के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें सभी विद्यालयों से 22-22 छात्र-छात्राओं के चयन को लेकर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ तनवीर आलम ने जिले के 40 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 28 अगस्त तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आलम ने बताया कि इस योजना को नवंबर 2019 में शुरू किया गया है। जिले के 40 विद्यालयों में 22-22 छात्र-छात्राओं का चयन दिसंबर 2019 में कर लिया गया था। लेकिन कोविड के कारण गतिविधियां ठप हो गई । उस समय चयनित किए गए आठवें ,नौवें वर्ग के छात्र अब आगे की कक्षा में जा चुके हैं। इससे कई का नामांकन अन्य जगहों पर हो गया है। ऐसी हालत में नए सिरे से एसपीसी का गठन किया जा रहा है।
बिहार के हर विद्यालय में एसपीसी गठन की प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो कि छात्र- छात्राओं को जिम्मेवार नागरिक बनाने, शांति एवं नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से पुलिस एवं छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है। बच्चों के इनडोर और आउटडोर लर्निंग अनुशासन और व्यवहार अपेक्षाओं पर फोकस किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा, यातायात जागरूकता ,सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। एसपीसी के संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर संचालित समिति होगा। एसपी और डीईओ इसके सदस्य होंगे।