पटना।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। बुधवार से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होंगे,जिसके लिए 7 दिनों का समय मिलेगा। सभी पदों के लिए 11 बजे दिन से शाम 4 बजे तक नामांकन होगा। सभी चरणों का मतदान 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक होगा। आयोग ने बताया कि 24 सितंबर को पहला चरण, 29 सितंबर को दूसरा, 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा,24 अक्टूबर को पांचवा,3 नवंबर को छठा, 15 नवंबर को सातवां, 24 नवंबर को आठवां, 29 नवंबर को नौवां, 8 दिसंबर को दसवां और 12 दिसंबर को 11वां चरण का मतदान होगा।
आयोग के अनुसार बाढ़ग्रस्त इलाके में पहले मतदान कराए जाएंगे। नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होने पर नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जाएगी। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों ,दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होंगे। इसी तरह चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों, पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों ,छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों ,सातवें चरण में 15 जिलों के 11 प्रखंडों, आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों ,नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों ,10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों व अंतिम 11 वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी।