रांची।
रक्षाबंधन के मौके पर प्रकृति बचाने का संदेश देते हुए गोल संस्थान के छात्र छात्राओं ने कल्पतरु वृक्ष को देश की सबसे बड़ी राखी बांधी। इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर पर्यावरण विभाग के एडिशनल पीसीसीएफ एनके सिंह मौजूद थे। मौके पर चीफ गेस्ट सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। प्रकृति की रक्षा करना हम सब का फर्ज है। वही संस्थान के एमडी विपिन सिंह ने कहा कि गोल संस्थान छात्रों की बेहतरी के लिए कुछ अलग करता आया है। आज पेड़ पौधे लुप्त हो रहे हैं, जिसे संरक्षित करना जरूरी है। संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि छात्रों को शिक्षा के साथ उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ रहे हैं। संस्थान के ब्रांच हेड केपी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए देश को एक मैसेज देना चाहते हैं कि प्रकृति का संरक्षण हर हाल में होनी चाहिए। हमारे छात्रों ने इसके लिए काफी मेहनत की है।
