रांची।
प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से गोल संस्थान ने देश की सबसे बड़ी राखी तैयार की है। रक्षाबंधन के दिन कल्पतरू वृक्ष को यह राखी छात्रों द्वारा बांधी जाएगी। इसकी लंबाई 16 फीट और चौड़ाई साढ़े तीन फीट है। इसको लेकर संस्थान के छात्रों व सह कर्मियों में उत्साह है।
गोल संस्थान के ब्रांच हेड काली प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह राखी इको फ्रेंडली है। इसे बनाने के लिए संस्थान के बच्चों और सह कर्मियों ने काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का अर्थ रक्षा करना है। झारखंड में प्रकृति की पूजा होती है, इसलिए हमारा धर्म है कि हम इसकी रक्षा करें। हम इसके माध्यम से छात्रों को धर्म संस्कृति से अवगत कराएंगे। इसलिए हमने इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहे हैं। वही संस्थान के एमडी विपिन सिंह ने कहा कि गोल ने अभी अपनी 25 वीं वर्षगांठ मनाई है। 25 वर्ष के सफर में गोल ने छात्रों को वह हर बात सिखाई है, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now