बेगूसराय।
गंगा नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि से बेगूसराय में नदी में डूबकर मरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बछवाड़ा अंचल क्षेत्र के चमथा दियारा में गंगा नदी के धारा में नाव पलट जाने से जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के सिसवा में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार बछवाड़ा अंचल के चमथा दियारा में नाव से घरेलू सामान लाने के लिए बाजार जा रहे बाढ़ पीड़ितों की नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। जिसमें नाव पर सवार सभी दस लोग डूब गए, दस लोगों में से 8 लोग तैर कर बाहर आ गए लेकिन दो लोगों का पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय लोगों के प्रयास से बच्ची का शव बरामद किया है, जबकि महिला लापता है। बच्ची की पहचान चमथा पंचायत तीन के गोपालपुर चक्की निवासी तुलसी शर्मा की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है, जबकि गायब महिला तुलसी शर्मा की पत्नी प्रतिभा देवी बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार दियारा के चमथा पंचायत-तीन के गोपालपुर गांव से दस लोग एक नाव पर सवार होकर वाजिदपुर बाजार आ रहे थे। इसी दौरान चमथा पंचायत तीन स्थित चक्की के समीप नाव गंगा के अथाह जल धारा में डूब गई। जिसमें से आठ लोग किसी तरह तैर कर बाहर आ गए लेकिन एक बच्ची एवं एक महिला का कुछ पता नहीं चला। नाव डूबने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, प्रशासनिक स्तर से सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी कोशिश के बाद बच्ची के शव को बरामद कर लिया है तथा महिला की तलाश की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण एवं गोताखोर भी एसडीआरएफ के साथ शव की तलाश में जुटे हुए हैं।
वहीं दूसरी घटना में रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के सिसवा गांव के समीप गंगा में डूब कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मीर अलीपुर निवासी अलख निरंजन सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में बाढ़ आ जाने के कारण विकास अपने ननिहाल केशावे आया हुआ था। बुधवार को वह गंगा स्नान करने के लिए सिसवा गांव के समीप गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।